BHILAI. इस वक्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आर रही है। यहां दुर्ग जिले स्थित भिलाई-3 में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम कुछ देर यहां पहुंची है। इसी के जांच अधिकारियों के साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान भी सुरक्षात्मक दृष्टि से बड़ी संख्या में पहुंचे है।
मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी की टीम भिलाई-3 स्थित अचल भाटिया के आवास में पहुंचे है। अचल भाटिया ट्रांसपोर्टर कारोबारी है। उनका ट्रांसपोर्ट का पुराना बिजनेस है। वहीं अचल फिलहाल भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन (BTTTA) के वर्तमान में पदाधिकारी भी है। वहीं अचल भाटिया के घर के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है। लोग ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी की टीम जांच-पड़ताल के दौरान घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर नहीं जाने दे रही है। जबकि बाहर से लोगों को अंदर आने भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही यहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जबकि घर में छानबीन के साथ ही डॉक्यूमेंट्स को भी खंगाला जा रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार छापेमारी कार्रवाई कर जांच-पड़ताल की जा रही है। ईडी की जांच पड़लात में छत्तीसगढ़ के दिग्गज IAS से लेकर IPS अधिकारी भी रडार में है। वहीं ट्रांसपोर्टर से लेकर कोयला कोरबारी, होटल व्यवयासी, शराब कारोबारी, जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी ईडी की जांच का सामना कर रहे है।