MANENDRAGARH. जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. मनेंद्रगढ़ वन मंडल के एक गांव में भालू घुस आया था. लोग इसे लेकर दहशत में थे. तभी एक पालतू कुत्ता उसे भौंकने लगा.तब भालू ने उस पर हमला कर दिया और कुछ ही देर में उसका काम तमाम कर दिया. यहां तक तो ठीक था, लेकिन करीब आधे घंटे बाद तड़पते हुए भालू ने भी दम तोड़ दिया. वन विभाग के अफसरों ने भालू के शव का परीक्षण कराया है ताकि उसकी मौत के कारणों का पता चल सके.
बता दें कि मामला मनेंद्रगढ़- भरतपुर- सोनहत जिले के भरतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत चिड़ौला के आश्रित ग्राम करीपारा का है. यह मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाला एक वनांचल गांव है. जंगल से लगे होने के कारण यहां आए दिन जंगल से वन्य जीव भटककर गांव के आसपास पहुंच जाते हैं. मंगलवार की सुबह भी एक भालू विचरण करते हुए यहां पहुंच गया.
गनीमत ये रही कि पहले से ही लोग सतर्क हो गए और अपने- अपने घरों में खुद को कैद कर लिया. लेकिन, तभी एक पालतू कुत्ते ने उसे देखकर भौंकना शुरू कर दिया. ऐसे में भालू ने उसे दौड़ाया और फिर कुछ देर चले संघर्ष के बाद उसने कुत्ते को मार डाला. लेकिन, इसके बाद भालू की हालत भी गंभीर होने लगी और आधे घंटे तक तड़पने के बाद उसकी भी मौत हो गई. इस दौरान लोग दूर से उसकी तस्वीरें खींचने के साथ ही वीडियो अपने मोबाइल से बनाते रहे. जबकि उसकी मौत के बाद पास गए और वन विभाग के अफसरों को भी फोन कर दी.
रेबीज फैलने की आशंका
मौके पर पहुंचे वन अफसरों ने उसके शव का परीक्षण कराने का फैसला किया, ताकि पता चल सके कि भालू की मौत कैसे हुई. कहीं कुत्ते के हमले से ही उसकी मौत तो नहीं हुई है या फिर कुत्ता रेबीज से संक्रमित रहा होगा, जो भालू में चला गया होगा. इन दोनों आशंकाओं के बीच माना जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा. पशु चिकित्सक एमबी सिंह ने भालू के शव का परीक्षण कर उसका नमूना लिया है.