BHILAI. भिलाई नगर निगम क्षेत्र के सभी जोन में SLRM सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए स्थल चिन्हित करने निगम के कमिश्नर रोहित व्यास ने निर्देश दिए है। बैठक में विकास कार्य सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा हुई है। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली।इसमें उन्होंने बाजार इलाकों में व्यापारियों के साथ निगम के सहयोग से किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने वेंडिंग जोन की तैयारियों की समीक्षा भी की। मिलेट कैफे के लिए कमिश्नर ने छूटे हुए लोगों को ट्रेंड करने पुन: ट्रेनिंग देना की बात कही। अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कमिश्रन ने की और सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए गए। पौधरोपण के लिए उन्होंने तालाब किनारे, रोड साइड प्लांटेशन और खाली स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है, जिसके मुताबिक पौधरोपण किया जाएगा।
डिवाइडर और मार्केट इलाके में भी व्यापारियों के सहयोग से पौधरोपण कराने के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 को लेकर कमिश्नर ने विस्तृत समीक्षा की और हरेक जोन एरिया में SLRM सेंटर बनाने के लिए स्थल चयन करने के निर्देश दिए गए है। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर उन पर कार्रवाई करने कहा गया है। धरोहर वाले स्थलों में आकर्षक लाइटिंग करने को कहा गया, जिसकी जल्द शुरुआत की जाएगी। ‘मोर शहर, मोर जिम्मेदारी’ के तहत चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण कराने के लिए अधिकतम लोगों को जोड़ने के कहा गया। मच्छर उन्मूलन और लार्वा को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए भिलाई को नंबर-वन बनाने के हरसंभव प्रयास किए जाने पर भी बल दिया गया। आज की बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, उपायुक्त नरेंद्र बंजारे, रमाकांत साहू, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, खिरोद्र भोई, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, सभी जोन के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता व अन्य उपस्थित रहे।