BHILAI/SUKMA. आज होली के रंग में हर कोई रंगा नजर आया, तो वहीं देश की सीमाओं के प्रहरी भी खुद को रंग से सराबोर होने नहीं रोक पाए । भिलाई में स्थित बीएसएफ के फ्रंटियर हेड क्वार्टर और एसएसबी के सेक्टर हेड क्वार्टर में जवानों ने अफसरों के साथ मिलकर खूब होली मनाई। अपने घर परिवार से दूर जवानों ने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की और रंगो के इस त्योहार को बड़ी खूबसूरती के साथ मनाया।
बीएसएफ के फ्रंटियर हेडक्वार्टर में जहां आईजी इंद्रराज सिंह ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । वहीं सशस्त्र सीमा बल के सेक्टर हेडक्वार्टर में डीआईजी थॉमस चौक ने भी अपने जवानों के साथ होली खेली। आपको बता दें कि छत्तीसगढ में नक्सलियों से लोहा लेने बीएसएफ और महत्वपूर्ण रावघाट रेल परियोजना की सुरक्षा में यह दोनों फोर्स लंबे समय से तैनात हैं।
देश की सीमा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की आंतरिक सुरक्षा में तैनात देश के अर्ध सैनिक बल अपने आप में लघु भारत है और इस लघु भारत की झलक आज भिलाई में नजर आई। जहां पर सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के हेड क्वार्टर में खूब रंग गुलाल उड़ा। आपसी भाईचारे के साथ अधिकारियों और जवानों ने मिलकर खूब होली मनाई। रंग बिरंगे गुलाल और गुझिये और ठंडाई की मिठास के साथ सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और अपने कैंपस में होली का रंग कुछ इस तरह बिखेरा कि अपनों से दूर इन जवानों को परिवार की कमी महसूस नहीं हुई।
इधर नक्सल प्रभावित इलाक़ों में होली का रंग सीआरपीएफ़ जवानों में भी जमकर चढ़ा। सुकमा ज़िले के दोरनापाल में सीआरपीएफ़ की 74वीं 223वीं और 150वीं बटालियन के मुख्यालय में जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाइयाँ दी। साथ ही ज़िले भर में होली की धूम रही, जगह जगह लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाइयाँ देते दिखे। वहीं होली के मद्देनज़र दोरनापाल में थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी।
वहीं नक्सलियों के सबसे मज़बूत इलाक़ों में से एक टोंडामर्का इलाके में कोबरा 206 बटालियन और सीआरपीएफ़ की 131 बटालियन के जवानों ने कैम्प की सुरक्षित साथ साथ जंगल में ही साथी जवानों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया है। हाल ही में टोंडामर्का कैम्प में नक्सलियों ने हमला करने का प्रयास किया था। पर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर जवानों ने कैम्प के आसपास सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहते हुए भी अपने परिवारों से दूर होली का पर्व धूमधाम से मनाया और शांति एकता का परिचय दिया।