KANKER. कांकेर जिला के चारामा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया हैं, जिसमें युवती की आपत्तिजनक तस्वीर उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने वायरल कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती चारामा की रहने वाली है, जिसको दुर्ग के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया था।लेकिन युवती को पता नहीं था की वह युवक शादीशुदा हैं, उसके दो बच्चे भी हैं। जब इस बात की जानकारी युवती को हुई तो युवती ने युवक से रिश्ता तोड़ लिया और दूरी बना ली। इस बात से नाराज युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर दी, जिसके बाद युवती ने इस बात की शिकायत चारामा थाने में की।
मिली जानकारी के अनुसार युवती चारामा इलाके की एक कॉलेज की छात्रा है, जिसे दुर्ग के युवक प्रेमकुमार साहू से अफेयर था। युवक ने अपने शादीशुदा होने की बात युवती से छिपाई रखी, लेकिन जैसे ही युवती को इस बात की जानकारी मिली तो युवती ने युवक से रिश्ता तोड़ लिया। इस बात से गुस्साए युवक ने युवती से बदला लेने और उसे बदनाम करने के इरादे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर दी, जिसके बाद युवती ने चारामा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि आरोपी प्रेमकुमार साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। छात्रा ने जो मोबाइल नंबर दिया है, उसका भी डिटेल निकाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी प्रेमकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।