BHILAI. भिलाई नगर निगम प्रशासन द्वारा ‘निगम तुहर द्वार’ के तहत अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाया जाएगा, जहां विभिन्न योजनाओं का कैंप के माध्यम से लोगों को फायदा पहुंचाया जाएगा।
भिलाई नगर निगम परिसर अंतर्गत मेयर नीरज पाल और निगम कमिश्नर रोहित व्यास के निर्देश पर निगम तुहर द्वार के तहत भिलाई में बड़ा कैंप आयोजित होने जा रहा है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कैंप का शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंप में विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं का भी लाभ लोगों को पहुंचाया जाएगा, जिसके साथ ही समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि कैंप प्रात: दस से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। इस कैंप में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ ही लोगों की समस्याओं का निराकरण संबंधी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।यहां लगेगा कैंप
एक मार्च को जुनवानी के सांस्कृतिक भवन खमरिया, दो मार्च को वार्ड-2 के स्मृति नगर के आनंद नगर संस्कृतिक भवन, तीन मार्च को वार्ड-3 मॉडल टाउन के पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट उद्यान में, 15 मार्च को वार्ड-4 नेहरू नगर के सियान सदन में, 16 मार्च को वार्ड-5 के कोसानगर संस्कृति भवन में, 17 मार्च को वार्ड-6 प्रियदर्शनी परिसर के संजय नगर शीतला मंदिर में, 23 मार्च को राधिका नगर के सियान सदन में, 24 मार्च को कृष्णा नगर के पुराना वार्ड कार्यालय में, 29 मार्च को राजीव नगर के सांस्कृतिक मंच में, 31 मार्च को लक्ष्मी नगर के पुराना वार्ड कार्यालय में, पांच अप्रैल को फरीदनगर के टाटानगर सियान सदन में, छह अप्रैल को रानी अवंती बाई कोहका के बजरंग चौक कर्मा भवन के पास, 12 अप्रैल को पुरानी बस्ती कोहका के मंगल बाजार सामुदायिक भवन में, 13 अप्रैल को नेहरू भवन सुपेला में और 19 अप्रैल को कांट्रैक्टर कॉलोनी के आमोद भवन में कैंप लगेगा।