BHILAI. छत्तीसगढ़ के बड़े नगर निगमों में से एक भिलाई का बजट आज पास हुआ। करीब साढे छह अरब से अधिक का बजट आज भिलाई नगर निगम के सभागार में महापौर नीरज पाल ने पेश किया। बजट सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के पार्षदों के साथ ही एमआईसी सदस्यों के बीच जमकर विवाद हुआ। पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में जमकर तर्क और वितर्क हुआ। कुलमिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 का बजट सत्र जमकर हंगामेदार रहा। महापौर नीरज पाल ने 66789.88 लाख का बजट प्रस्तुत किया। इसे 9245.51 लाख रुपए के लाभ का बजट रहा। इस बजट में भिलाई के लिए कई सौगातें रही। साथ ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए किए गए व्यय की पर्याप्त जानकारी दी गई।
इसमें शहर में ऑडिटोरियम का जिक्र करते हुए एक हजार सीटर क्षमता के साथ लाइब्रेरी, बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग सेंटर में युवाओं के रोजगार क लिसए दस करोड रुपए प्रस्तावित, शहर में स्टार्टअप उद्यमिता को बढ़ावा देने रीपा की तर्ज पर शहरों में अर्बन कॉटेज एवं सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क क लिए दो करोड़ की राशि का प्रावधान, राजीव युवा मितान क्लब के लिए सभी 70 वार्ड में 140 राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर खेलों को बढ़ावा देने, मदर्स मार्केट को बढ़ावा दिया जाएगा, निगम क्षेत्र में एक हजार शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू करने रेडिमेट गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना आदि का प्रावधान किया गया है।
साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला के विस्तार की रूपरेखा के लिए सात करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया गया है। ‘दाई-दीदी मेडिकल यूनिट’ का उल्लेख, जिले के एकमात्र गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को निगम क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।
शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए सड़कों का विकास और सौंदर्यीकरण के लिए NH से लगे हुए 10 प्रमुख सड़कों का विकास किया जाएगा। इसमें नेहरूनगर से सूर्या मॉल तक, सुपेला चौक से डॉ.राजेंद्र प्रसाद चौक तक, कर्मा चौक से लेकर बघवा मंदिर तक, तीन दर्शन मंदिर से शहीद पोट्टी रामलू चौक, आईटीआई से गौतम नगर रोड, खुर्सीपार चौक से श्रीराम चौक, जोन-3 गेट से अशरफी मस्जित चौक तक, बसंत टॉकीज से चलेबी चौक तक, सुपेला थाना से राधिका नगर पहुंच मार्ग, टोल प्लाजा से दीक्षित कॉलोनी तक आदि का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही विकास किया जाएगा।
मांगलिक भवन निर्माण के क्षेत्र में जोन-3 बैकुंठधाम कैंप में सर्वसुविधा युक्त डॉ.भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन का निर्माण का प्रावधान किया गया है। कई स्थानों पर डोम शेड निर्माण, मिशन ग्रीन भिलाई के तहत वृहद स्तर पर पौधरोपण के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। शहीदों को सम्मानित करते हुए अलग-अलग स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित किया जाएगा। सभी वार्ड में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के साथ ही नए ओवर हेड टैंक का निर्माण, वाटर एटीएम, स्वच्छ सर्वेक्षण में उम्दा प्रदर्शन करने सार्वजनिक शौचालय, 111 सामुदायिक शौचालय, 17921 निजी शौचालय का निर्माण किया गया है। पेवर फुटपाथ, तालाबों का उन्नयन व विकास का प्रावधान, अमृत 2.0 द्वारा नालों के पानी को शुद्ध कर पुन: उपयोग में लाए जाने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉन (STP) का प्रस्ताव, 50 स्मार्ट हेल्थ किओस्क की स्थापना की जाएगी।
सफाई एवं स्वच्छता के क्षेत्र में निकाय में कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को सुदृढ करने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ई-रिक्शा, ई-कार्ट, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत होम कम्पोस्टिंग किट नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा। डोर-टू-डोर कलेक्शन अंतर्गत स्त्रोत पृथकीकरण के लिए अतिरिक्त डस्टबिन नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। 10 स्मार्ट टॉयलेट का भी प्रावधान किया गया है। तारामंडल का निर्माण, स्वामी आत्मानंद स्कूल में एस्ट्रोनॉमी लैब, रोबोटिक्स लैब, फायनेंस लैब, स्पोर्ट्स कैंपस के निर्माण का प्रावधान किया गया है। साथ ही निगम क्षेत्र के रहवासियों के आवास के पूर्ण विवतरण को प्रचलित पद्धति से हटकर डिजीटल पद्धति की ओर अग्रसर करने क लिए डिजिटल डोर स्थापित किया जाएगा। इसमें क्यू-आर कोड के माध्यम से आवास का पूर्ण विवरण उपलब्ध रहेगा।
मोर शहर, मोर जिम्मेदारी के तहत चौराहों का विकास, निगम के वाहनों में जीपीएस सिस्टम, बच्चों में खेल भावना सृजित करने स्पोर्ट्स लैब की स्थापना, कार्बन क्रेडिट, मिलेट्स कैफे के साथ ही आईआईटी को निगम क्षेत्र में शामिल करने शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। भिलाई टॉक्स 205 आयोजित कर एक्सपर्ट्स से भिलाई की 2050 की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही पत्रकारों और उनके परिजनों को हेल्थ सेंटर्स में छूट, सामुदायिक भवनों के किराए में रियायत, दूसरे जिलों से आने वाले पत्रकारों के ठहरे की व्यवस्था आदि का उल्लेख किया गया है।