KANKER. छत्तीसगढ़ में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। जंगलों का दायरा कम होने के कारण वन्य प्राणी रिहायशी इलाकों की ओर विचरण कर रहे है। इस बीच छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक खबर सामने आई है। यहां जिले के डुमाली गांव में एक जंगली भालू रिहायशी इलाके में खुलेआम घूमता देखा गया है। भालू के दिखने से गाव वालों में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कांकेर शहर से सटे डुमाली गांव में एक बार फिर भालू नज़र आया है। इसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों ने भालू को देख वीडियो भी शूट करने लगे। बताया जा रहा है कि जंगल से भालू भोजन पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। गर्मी के कारण भालू लगातार रिहायशी इलाको में देखे जा रहे है।
वहीं बीते रात कांकेर शहर से सटे मालगांव में मादा भालू और उसके नन्हें शावक को देखा गया था। हालांकि, अभी तक क्षेत्र में भालू ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहीं अमला भालू को पड़ने का प्रयास कर रहा है। जबकि रिहायशी इलाके को लोग भयभीत है। गौरतलब है कि जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी लगातार भालुओं के दिखने की खबरें आती रहती है।