NEW DELHI. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. यह मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों की मानें तो दोनों पायलटों की इस हादसे में मौत हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए प्रयास हो रहे हैं. गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की जानकारी मिली थी. बोमडिला के पश्चिम में मंडला के नजदीक यह हादसा हुआ.
बीते वर्ष अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें एक पायलट की मौत हो गई थी. रक्षा प्रवक्ता कर्नल ए.एस. वालिया के अनुसार, ये हादसा 5 अक्टूबर की सुबह 10 बजे उड़ान के दौरान हुआ था. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे. इन्हें तुरंत सेना करीबी अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के वक्त पायलट की की मौत हो गई. हादसे के पीछे के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया था.
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे. इसकी सूचना सेना के नजदीकी अस्पताल में दी गई. यहां पर इलाज कराते समय में एक पायलट की मृत्यु हो गई. हादसे के पीछे कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया.
ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टरों की गिनती हल्के हेलीकॉप्टरों में होती है. यह एक सिंगल इंजन वाला हेलीकॉप्टर होता है. भारतीय सेना के पास 200 चीता हेलीकॉप्टर हैं.