JAGDALPUR/PENDRA. बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगरेप के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तालश जारी है। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले के 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है। पेंड्रा में इलाज करवाने आयी युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी रेडियोग्राफर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।
बता दें कि बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार देर रात की है युवती मावलीपदर में मेला देखने परिजनों के साथ पंहुची हुई थी। देर रात को कुछ युवकों के द्वारा युवती को अकेला पा कर उसे उठाकर अपने साथ ले गए। जहां युवकों के द्वारा युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए।
युवती ने होश में आने के बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद इस मामले की शिकायत दरभा थाने में दर्ज कराई गई। युवती के साथ गैंगरेप होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई है। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले के 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 आरोपियों की पता तलाश जारी है।
पेंड्रा में इलाज करवाने आयी युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी रेडियोग्राफर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। दरअसल यहां एक गांव की युवती डॉ ए आई मिंज के पास ब्रेस्ट इलाज कराने के लिये 4 मार्च को पहुंची थी और डॉक्टर ने ड्रेसिंग कराने के लिये भेजा तो वहां ड्रेसर की बजाय रेडियोग्राफर के पद पर पदस्थ दीपक पांडे ने बिना किसी महिला स्टाफ या परिजन की मौजूदगी में ड्रेसिंग किया और इसके साथ ही युवती से छेड़खानी भी किया। युवती ने इसकी जानकारी घर जाकर परिजनों को दिया तब पुलिस ने आज परिजनों की रिपोर्ट पर मामला कायम करते हुये आरोपी दीपक पांडे को गिरफतार कर लिया। वहीं ड्रेसर की बजाय रेडियोग्राफर क्यों ड्रेसिंग कर रहा था इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।