MEERUT . फिल्मों में कार को घसीटते हुए तो आपने कई सीन देखे होंगे। मगर, आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो किसी फिल्म का नहीं, बल्कि असल में हुआ है। यह मेरठ के एक नशेड़ी कंटेनर चालक की करतूत का वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक नशेड़ी कंटेनर ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में कार को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। नशे में धुत एक कंटेनर ड्राइवर कई किलोमीटर तक एक कार को सड़क पर घसीटता रहा। इस दौरान गाड़ी में चार लोग भी बैठे हुए थे।
मेरठ में कंटेनर चालक की दबंगई pic.twitter.com/g67mMlvyKO
— Tirandaj (@Tirandajnews) February 13, 2023
सड़क पर मौजूद आम लोगों ने चिल्लाकर आरोपी ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी की। मगर, वह किसी की नहीं सुन रहा था। आरोपी ड्राइवर गाड़ी को अपने कंटेनर से घसीटता चला जा रहा था। इस दौरान सड़क चलते लोगों की सूझबूझ काम आई।
उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन पर इस घटना की जानकारी दी। गनीमत रही की कार में सवार चार युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। नशे में धुत आरोपी ड्राइवर की करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। नाराज यूजर पुलिस से इस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वायरल वीडियो मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह से एक कंटेनर सफेद रंग की गाड़ी को खौफनाक तरीके से घसीट रहा है। हादसे के दौरान कार में चार लोग मौजूद थे, जिनकी जान बच गई है। मगर, हादसे के बाद वे सभी सदमे में थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और किसी तरह से कंटेनर को रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने इस खौफनाक मंजर को देखते ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकरी दी थी।
परतापुर थाना इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम अमित है। वह अलीपुर मोरना हस्तिनापुर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की हरकत जानलेवा साबित हो सकती थी। उन्होंने बताया कि अभी तक हिरासत में लिए गए ड्राइवर के खिलाफ कार चालक की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। अगर कोई तहरीर नहीं मिलेगी, तो भी पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर खुद ही केस दर्ज करेगी।
वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।