BHILAI. छत्तीसगढ़ के युवाओं को हुनर, एटीट्यूड और स्किल का महत्व बताने के लिए देशभर से नामी मल्टीनेशनल कंपनियों के एचआर भिलाई के रूंगटा आर-1 के कैंपस में पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों और कॉलेज के फैकल्टियों से मुलाक़ात कर उन्हें किसी भी इंटरव्यू में सलेक्ट होने के आसान से टिप्स दिए। दरअसल 24 फरवरी 2023 को रूंगटा कॉलेज भिलाई में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। जिसमें देशभर के जाने-माने एचआर पहुंचे और उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को ये बताया किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में सेलेक्ट आपको किन सावधानियों का ध्यान रखना होता है।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि CSVTU के कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने कहा कि विश्विद्यालय अपने स्तर संभव प्रयास कर रहा है कि विद्यार्थी एंट्रेप्रेन्योर बन सकें। साथ ही उन्हें मनचाही नौकरी भी मिल जाये। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कई प्रोग्राम लांच किये हैं। कार्यक्रम में रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, डॉ. एडविन एंथोनी, डॉ. एजाजुद्दीन, प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते, डॉ. नीमा एस बालन, डीन डॉ. मनोज वर्गीस शामिल रहे।
नौकरी के लिए राइट एटीट्यूड है जरुरी
कार्यक्रम में देशभर से मल्टीनेशनल कंपनी के एचआर उपस्थित हुए थे। जिन्होंने बताया कि आज के समय में मल्टीनेशनल कंपनी में सेलेक्ट होने के लिए केवल 3 चीजों की आवश्यकता होती है। उसमें से भी स्किल की ट्रेनिंग मल्टीनेशनल कंपनी करवाती है। लेकिन कितना भी नॉलेज किसी के पास हो यदि उसका एटीट्यूड सही नही है तो कोई भी कंपनी उसे सेलेक्ट नही करेगी।
मल्टीनेशनल में नौकरी के लिए अंग्रेजी की जरुरत नही
कार्यक्रम में आये एचआर ने कहा कि अब जरुरी नही है कि मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने के लिए अंग्रेजी बोलना आये। बल्कि सिर्फ आपको उस विषय में जानकारी होनी चाहिए जिसे आप अपने भाषा में सही से समझा सके।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर पहुंचे डायरेक्टर साइंसटेक फर्म के फाउंडर एंड सीईओ डॉ. अरुण कुमार सिंह, मिनफी टेक्नोलॉजी के सीएचआरओ ऑफिसर अमित कटारिया, सिग्निटी टेक्नोलॉजीस के ग्लोबल एचआर हैड वीरा रेड्डी, एमएनसी कॉपजिमनी के डायरेक्टर विनय कुमार शेट्टी जैसे देशभर के कई बड़े एचआर शामिल हुए।