RAIPUR. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगेस प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से नोटिस भेजा गया है। AICC सचिव तारिक अनवर ने चावला को नोटिस भेजा है। तारिक अनवर AICC अनुशासन समिति के सचिव हैं। अमरजीत चावला पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप उन पर लगा है। AICC अनुशासन समिति के सचिव द्वारा नोटिस भेजकर अमरजीत चावला से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम को भी AICC ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर की ओर से अरविंद नेताम को नोटिस भेजा गया है। इसमें नेताम के सर्व आदिवासी समाज का गठन कर भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्रत्याशी उतारने के साथ प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात सामने आ रही है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव (संगठन) अमरजीत चावला को भी जारी नोटिस में पीसीसी कार्यालय में पदस्थ रहते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी करने, आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के अनुमति नहीं दिए जाने पर पार्टी लाइन से अलग जाकर राज्यपाल का पक्ष लेने, और भूपेश बघेल के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को मिले इस नोटिस के बाद उथल पुथल मचने की संभावना है। रायपुर में देश भर से बड़े कांग्रेस नेताओं को जमावड़ा लगने जा रहा है। नवा रायपुर में होने जा रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए टेंट सिटी निर्माण का भूमिपूजन हो गया है। यहां पर भूमिपूजन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि पिछले दिनों राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल और तारिक अनवर आए थे। उन्होंने जो मार्गदर्शन दिया था, उसके आधार पर हम लोग काम आगे बढ़ा रहे हैं।