NARAYANPUR. इस समय नक्सलियों के निशाने पर बीजेपी नेता हैं। बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद अब नारायणपुर में भी भाजपा नेता को नक्सलियों ने गोली मार दी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आज करीब रात आठ बजे घर में घुसकर दो नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को पहले धमकी धी। इसके बाद गोली मार दी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई है आर आनन-फानन में सागर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वारदात हुई वहां से पुलिस थाना महज 50 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में इस बड़ी वारदात को लेकर लोगों में नाराजगी है। साहू 25 वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं।
गौरतबल है कि बीजापुर जिले में पिछले 5 दिन पहले नक्सलियों ने एक जनप्रतिनिधि को उसके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया था। उसूर ब्लॉक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नीलकंठ कक्केम 5 फरवरी को पेंकरम में अपने पैतृक गांव में अपनी साली की शादी में शामिल होने गए थे। इसी दौरान साधारण वेशभूषा में 3 माओवादी उनके घर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर पहुंच गए और नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया था। इससे पहले उन्हें घर से घसीटा और फिर उनके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली जंगल की तरफ लौट गए थे।