NARAYANPUR. प्रदेश के बस्तर में लगातार नक्सलियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। इसी कड़ी में आज फिर नारायणपुर जिले के ओरछा से एक मामल जुड़ गया है। दरअसल आज सुबह नक्सलियों द्वारा सर्चिंग पर निकले जवानों के लिए आईईडी लगाया था। जिसमें 16वीं बटालियन का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा इसकी चपेट में आ गया और शहीद हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात नक्सलियों ने ओरछा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग मण्डाली के पास बैनर पोस्टर भी लगाए। इसके साथ ही जगह-जगह पर्चे भी फेंके थे। वहीं बीच रास्ते पर बिजली पोल रखकर रोड जाम करने की कोशिश की थी। नक्सलियों के बैनर में नेलनार एरिया कमेटी के लगाए बैनर में केंद्र व राज्य सरकार पर मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित ओरछा के बटुम इलाके में CAF, DRG की संयुक्त पार्टी नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इसी दौरान 16वीं बटालियन का सीएएफ का जवान संजय लाकड़ा का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे वे शहीद हो गए। घटना के बाद साथी जवानों ने मौके से शव को ओरछा कैंप लाया। फिर वहां से नारायणपुर हेडक्वार्टर लाया गया। इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
इसे पहले भी दे चुके घटना को अंजाम
इससे पहले बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में CAF के तीन जवान शहीद हो गए। नक्सलियों से लड़ते हुए DRG जवान एएसआइ रामूराम नाग (36) निवासी जगरगुंडा, असिस्टेंट कांस्टेबल जोगा कुंजाम (33) व सैनिक वंजाम भीमा (31) निवासी मरकागुड़ शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच से छह नक्सलियों को भी मार गिराने का दावा किया है। शनिवार को ही कांकेर के आमाबेड़ा में नक्सलियों ने आर्मी जवान मोती राम की गोली मारकर हत्या कर दी। जवान असम में पदस्थ था।