BHILAI. मच्छर उन्मूलन तथा लार्वा के खात्मा के लिए भिलाई निगम द्वारा वृहद अभियान चलाया जाएगा। हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए घरों के सामने पौधरोपण करते हुए दो-दो पौधे लगाने की अपील की जा रही है। भिलाई निगम के कमिश्नर रोहित व्यास ने रेजिडेंस एसोसिएशन की बैठक ली, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
मच्छर उन्मूलन के तहत लार्वा के खात्मा के लिए विशेष अभियान प्राथमिकता से चलाई जाएगी, ताकि वयस्क मच्छर के तौर पर विकसित न हो पाए।
साथ ही निगम क्षेत्र के तालाबों में गमबुजिया मछली छोड़ी जाएगी। साथ ही खरपतवार तालाबों में होंगे उन्हें हटाए जाएंगे। लार्वा को नष्ट करने और मच्छर उन्मूलन के लिए मितानिन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इसके लिए सर्वे भी करेंगे। इसके जल जमाव वाले जगहों का निरीक्षण भी किया जाएगा। घरों में लार्वा की समाप्ति के लिए टेमीफास का इस्तेमाल किया जाएगा। फॉगिंग मशीन से छिड़काव भी की जाएगी। तुलसी, कृष्णा, पुदीना, ऑडोमॉस, गेंदा आदि ऐसे पौधे को लगाने अपील की जाएगी उनके गंध से मच्छर नजदीक नहीं आते है।
तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए हर घर दो पौधे लगाने की अपील की जाएगी। साथ ही ऐसे स्थान जहां पौधे लगाने के लिए स्थल खाली नहीं होंगे वहां सौंदर्यीकरण के लिए गमले लगाने प्रोत्साहित किया जाएगा।
इन तमाम विषयों को लेकर निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने क्षेत्र के रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक की और मच्छर उन्मूलन के कार्यों और पौधरोपण अभियान में सहयोग करने कहा। एसोसिएशंस के पदाधिकारियों से उनके रेसिडेंस में उत्पन्न समस्याओं से अवगत हुए, जिस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी सीबीएस बंजारे, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, शहबाज अहमद तथा रेजिडेंट एसोसिएशंस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।