Islamabad. गंभीर आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की मुश्किलें फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही हैं। इसके साथ ही माना जा रहा है कि किसी भी समय पाकिस्तान दिवालिया घोषित हो सकता है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार दो-ढाई अरब डॉलर तक गिर चुका है। आर्थिक संकट पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान की सरकार को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड से एक अरब डॉलर के कर्ज चाहिए। मगर, इस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कर्ज देने पर चुप्पी साध ली है।
इस बीच पाकिस्तान की आवाम पर लगातार शाहबाज शरीफ सरकार की ओर से मंहगाई की मार मारी जा रही है। आटा, चावल और दूध सहित सभी रोजमर्रा के सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, खुले दूध की कीमतें 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं। वहीं आटा 120 रुपये, चावल 200 रुपये, आलू 70 रुपये, टमाटर 130 रुपये किलो में बिक रहा है।
चाय खरीदना भी लोगों के बस के बाहर
फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की चाय पर स्थायी समिति के संयोजक जीशान मकसूद ने कहा कि आयात इस समय संकट में है। इसकी वजह से मार्च में भारी कमी हो सकती है। हालांकि, अभी भी स्थिति कोई बहुत बेहतर नहीं है। काली चाय की कीमत पिछले 15 दिनों में 1,100 रुपये से बढ़कर 1,600 रुपये प्रति किलो, 170 ग्राम दानेदार और इलायची पैक की कीमत 290 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये और 350 रुपये कर दी है।
चिकन की तो खैर बात ही छोड़िए
जरूरी चीजों के ये हाल हैं, तो चिकन की बात ही छोड़ दीजिए। जिदा ब्रॉयलर चिकन 480 से 500 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। इसके दाम हाल के दिनों में 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं। वहीं, पहले 620 से 650 रुपये में बिकने वाला चिकन अब 700-780 रुपये में बिक रहा है। बोनलेस मीट रिकॉर्ड 1,000 से लेकर 1,100 रुपये तक में बिक रहा है।