RAIPUR. छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मियों की आज राजधानी रायपुर में बैठक हुई। इस बैठक में कर्मियों ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कई मुद्दों पर कर्मियों के बीच सहमति भी बन गई है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढपाले ने बताया कि कई विषयों पर महासंघ के कर्मचारियों के बीच चर्चाएं हुई है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 फरवरी 2023 को भोजन अवकाश में जिला कलेक्टर के माध्यम से अपनी मांगों के संबंध में जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन को 14 फरवरी को ही सौंपने का मुख्य उद्देश्य यह है कि 14 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के मंच पर आकर अगले वर्ष अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की घोषणा किए थे। मगर यह वादा अभी तक अधूरा ही है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने रवि गढपाले ने बताया कि 20 फरवरी 2023 को विधायकों के निवास पहुंच कर सभी MLS‘s को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अनियमित कर्मचारियों द्वारा 20 फरवरी से 23 फरवरी तक रसोईया संघ, दैनिक वेतन भोगी फेडरेशन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के आंदोलन को समर्थन देते हुए सभी अनियमित कर्मचारी अपने कार्यालय में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 फरवरी से लेकर 26 फरवरी को लगातार तीन दिवसीय हड़ताल के लिए प्रदेश के एक लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी और अधिकारी नया रायपुर पहुंचेंगे। जहां जमकर प्रदर्शन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मियों की मीटिंग में बड़े आंदोलन की बनी रूपरेखा@kirshi @MANASMAYANK5 @drramansingh @BJP4CGState pic.twitter.com/ajVXw67j3r
— Tirandaj (@Tirandajnews) February 5, 2023