BILASPUR. बिलासपुर जिले में सड़क हादसे की बड़ी घटना घट गई है। दरअसल, सकरी धाना क्षेत्र में बाइक सवार परिवार के सदस्य बेलपान मेला जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार माजदा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार माजदा की चपेट में आ गए। इसमें पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। वहीं, एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के ग्राम लमकेना का रहने वाला मोहनलाल साहू (35) तिफरा के मन्नाडोल पत्नी ईश्वरी साहू (32) और दो बेटी तृप्ति साहू (13) और भगवती साहू (8) के साथ तखतपुर क्षेत्र के बेलपान मेला जाने के लिए निकला। आज सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार चारों सदस्य उसलापुर ओरवब्रिज से निकले थे। उसी समय पीछे से आ रही माजदा ने बाइक को टक्कर मार दी, इसके बाद मेटाडोर बाइक को घसीटते हुए ले गया।
इस हादसे में मोहन, उसकी बड़ी बेटी तृप्ति बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, छोटी बेटी भगवती बाइक से उछल कर सड़क किनारे जा गिरी। इससे वह भी घायल हो गई। इस हादसे में महिला ईश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद आरोपी चालक माजदा छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सिम्स पहुंचने के बाद मोहन और उसकी बेटी तृप्ति की भी मौत हो गई। जबकि छोटी बेटी भगवती को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बलौदाबाजारः सड़क हादसे में प्रभारी प्राचार्य की मौत
बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में बिनौरी-छडिया मार्ग पर शनिवार सुबह 7.30 बजे हुए सड़क हादसे में प्रभारी प्राचार्य की मौत हो गई। पलारी पठारीडीह के रहने वाले प्रभारी प्राचार्य पलारी से अपने हाई स्कूल छडिया ड्यूटी पर जा रहे, तभी बिनौरी-छडिया मार्ग पर प्रभारी प्राचार्य किरण जायसवाल की बाइक को ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल किरण जायसवाल को 108 एंबुलेंस की मदद से पलारी अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।