DURG. दुर्ग में केलक्टर जनदर्शन में कुल एक सौ आठ आवेदन प्राप्त हुए। इसमें दुर्ग के रसमड़ा स्थित निवासी केजा बाई साहू 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को जनदर्शन में आप बीती सुनाते हुए बताया कि उनके सौतेले बेटे ने फर्जीवाड़ा कर मकान व अन्य संपत्तियों को अपने नाम पर कर लिया है। साथ ही सौतेली मांग से मारपीट भी करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए बुजुर्ग महिला के आवेदन पर दुर्ग SDM को भरण-पोषण अधिनियम धारा के अंतर्गत कार्यवाही करने को निर्देशित किया है।
ग्राम समोदा निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वह खसरा नंबर 322 में सब्जी उत्पादन कर जीवन यापन कर रहे हैं। पास की भूमि में तालाब बनाया गया है, मगर पास की भूमि में निकासी नहीं बनाई गई है, जिसके कारण प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में नुकसान हो जाता है। इस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत के CEO को निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि दुर्ग में कलेक्टर द्वारा हर सप्ताह जनदर्शन किया जाता है। इसमें आम लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। जिले भर से आए लोगों की समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करने के साथ ही कई मौको पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए जाते है। इसी तरह कलेक्टर जनदर्शन में सोमवार को कुल एक सौ आठ आवेदन प्राप्त हुए है।
भिलाई के पार्षद ने वार्ड 68 में जर्जर वृक्ष को हटाने के लिए आवेदन दिया। पाटन तहसील के ग्राम खम्हरिया निवासी विपिन झा ने अमलेश्वर के अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने पाटन के तहसीलदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।