INDORE. चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:40 बजे से 14:07 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 22 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को मनोरंजन संबंधी सामग्रियों का क्रय करने का अवसर मिलेगा तथा किसी मित्र के साथ फिल्म देखने भी जा सकते हैं। शुक्र ग्रह आपके लिए लाभकारी रहेगा, जिससे भौतिक संपदा बढ़ेगी। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को बचे हुए काम को निपटा लेना चाहिए तथा अपने किरदार की पूर्ण तैयारी करना चाहिए, जिससे आपके जीवन में बदलाव हो सके तथा आपकी बोलचाल में भी परिवर्तन आए। घरेलू कामकाज बढ़ सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातक चित्रकारी तथा कला संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां आपको स्वयं की योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा। धार्मिक स्थल पर जाना आज आपके लिए ठीक रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने जीवन के प्रत्येक कैरेक्टर पर ध्यान देना चाहिए तथा शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए ठीक रहेगा। आज अफेयर संबंधी नकारात्मक घटनाएं घटित हो सकती है, इसलिए अपने साथी से दूरी बनाएं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों को पुरानी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए तथा रोमांचित एवं उत्साहित तरीके से अपना काम करना चाहिए। आज आपको अपने शर्मीले स्वभाव से दूरी बनानी चाहिए ठीक रहेगा, जिससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज अपने मनपसंद काम करने का मौका मिलेगा तथा अपने पसंदीदा गाने को सुनने का अवसर मिलेगा। आज किसी नेता या एक्ट्रेस से मिलने का अवसर है, जो आपके लिए लाभकारी रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 7
तुला – तुला राशि के जातकों को आज अपने स्वभाव को बदलने की आवश्यकता है तथा किसी के निर्देशन में चलने की आवश्यकता रहेगी, जिससे आप बहुमूल्य वस्तुओं को पा सकेंगे तथा महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकेंगे। घर में उचित तालमेल बनाए रखें ठीक रहेगा। ओम् चामुंडायै नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक आज का प्लास्टिक संबंधी व्यापार को बढ़ावा देंगे तथा नई पार्टी के साथ डील करने का अवसर मिलेगा। खेल से जुड़े हुए लोग वैश्विक स्तर पर जा सकते हैं तथा एक अच्छा नाम कमा सकते हैं। और नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातक आज अपने हर काम में बेस्ट द बेस्ट देंगे, जिससे आने वाली भविष्य की योजना सफल होंगी तथा वैश्विक स्तर पर पहुंचेंगे। शिक्षा संबंधी मामलों में आपका प्रबंधन अच्छा रहेगा तथा अपने जीवन को रोशन करने का प्रयास करेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 3
मकर – मकर राशि के जातक आज जीवन से जुड़ी पुस्तक का चयन कर सकते हैं तथा उसका अध्ययन भी करेंगे। आज आपको स्वयं को जानने का अवसर प्राप्त होगा तथा अपने जीवन में रोमांस एवं कई मनोरंजक वस्तुओं का समावेश रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभ अंक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अर्थव्यवस्था को लेकर थोड़ी चिंताएं बढ़ेंगी तथा मरने जीने की भाग दौड़ में जीवन व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर किसी प्रकार की चर्चा ना करें ठीक रहेगा तथा घर से दूरी भी बनाएंगे तो भी उचित रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
मीन – मीन राशि के जातक आज किसी प्राकृतिक सौंदर्य में जाने के अवसर खोजेंगे तथा किसी महावीर के चरित्र पर भी अमल करेंगे। राजनीतिक मामलों में सफलता हासिल होगी तथा टेक्नोलॉजी में भी आपका नई तकनीकों का आदान-प्रदान बनेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 4
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।