BILASPUR. छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर से सामने आ रहा है। यहां ऑनलाइ माध्यम से नौकरी तलाश कर रही युवती के खाते से 98 हजार 500 रूपए ठग लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती नौकरी डॉट कॉम में अपना रिज्यूम अपलोड कर रही थी। इसके बाद उसे एक अनजान कॉल आया। जिसमें सामने वाले ने खुद को नौकरी डॉट कॉम का एग्जीक्यूटिव बताया और युवती को झांसे में लेते हुए अलग-अलग कारण बताकर युवती से अपने खाते में 98 हजार 500 रूपए ट्रांसफर करा लिए। युवती को ठगी का आभास होते ही वह तत्काल थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां गंगा नगर निवासी 21 वर्षीय मेघा दुबे ने 11 फरवरी को नौकरी डॉट कॉम में अपना रिज्यूम अपलोड किया था। इसके बाद 12 फरवरी को युवती के मोबाइल नंबर पर 8447973821 अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया था। कॉल में अज्ञात कॉलर ने कहा कि वह नौकरी डॉट कॉम से बात कर रहा है। आपने रिज्यूम अपलोड की थी इसलिए आपका इंटरव्यू होगा, इसके लिए आपको 2500 रूपए और डॉक्युमेंट अपलोड के लिए 8500 रूपए की मांग की।
नौकरी मिलने के झांसे में आकर मेघा दुबे ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, इसके बाद युवक ने एचडीएफसी में जॉब लगवाने की बात कहकर 16000 रूपए अपने मोबाइल नंबर पर गूगल-पे करवा लिए। इसके बाद युवक ने रिफंड के नाम पर 71500 रूपए और ले लिए। फिर अलग मोबाइल नंबर 9971806355 पर 20500 रूपए फोन-पे करवा लिया। इसके बाद भी कॉलर 30000 रूपए और मांगने लगा तब युवती को ठगी का एहसास हुआ और उसने तत्काल थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया देखने पर साइबर ठगी का लग रहा है। अज्ञात कॉलर के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।