BHILAI. भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास के नाम पर ठगी हुई है। भिलाई के भाजपा पार्षद और निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने बताया कि यहां नगर निगम के फर्जी दस्तावेज बनाकर तीन लोगों से 60-60 हजार रुपए ऐंठ लिए गए है। यहां पीएम आवास मुहैय्या कराए जाने के नाम पर लोगों को ठग लिया गया। ठग ने निगम का फर्जी सील बनाने के साथ ही अन्य कागजात भी फर्जी बनाकर इस जालसाज को अंजाम दिया है।
नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि हम इस मामले की निगम कमिश्नर से शिकायत कर जांच की मांग करेंगे। जांच नहीं होने पर कानूनी सलाह लेकर हम आरोपी के विरुद्ध एफआईआर करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि आरोपी खुद को कभी पत्रकार तो कभी भिलाई नगर निगम का कर्मचारी बताकर ठगता रहा। वहीं उसने लोगों से गोलमोल बातकर आसानी से ठग लिया। ठग ने निगम का फर्जी कागज बनाने के साथ ही सील भी बनाकर रखा है और हरेक से 60 हजार लेने के बाद बाकायदा उस फर्जी कागज में उल्लेखित करता और पीड़ितों को पावति की तरह देते भी रहा।
इससे एक-एक कर कुल तीन लोग ठगी के शिकार हो गए, जो अब तक सामने आए है। वहीं उन्होंने कहा कि इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे आरोपी पर कार्रवाई सुनिश्चित हो पाए और अन्य पीड़ित भी अगर होंगे तो वे भी सामने आ पाए।