BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां की दुर्ग पुलिस ने आज एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पिस्टल के साथ अपना विजिअल सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर रही थी। युवती की इस विजिअल को भिलाई के जागरूक नागरिक ने दु्र्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ.अभिषेक पल्लव को भेजा है। युवती का वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने इसकी पतासाजी की और आज इसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि यह मामला भिलाई के सुपेला थाने का है। फिलहाल इस मामले में दुर्ग पुलिस एसपी द्वारा आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेस का मामले की पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस युवती को पकड़ लिया गया है। इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर दुर्ग पुलिस ने एक अन्य मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। इस युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम पर पिस्टल और धारदार हथियार के साथ शेयर की गई थी। इस युवक का विजिअल भी किसी ने दुर्ग के एसपी को प्रेषित की थी, जिसके बाद इसकी तलाश की जा रही थी। तमाम जांच-पड़ताल के बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि जागरूक नागरिकों द्वारा ऐसे मामलों में फोटो, वीडियो दुर्ग पुलिस को भेजा गया था, जिसके बाद ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया गया है। दुर्ग पुलिस द्वारा आज शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस लेकर तमाम जानकारियां दी जाएगी।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जामुल में बीते दिनों हुए हत्या हत्याकांड के मामले का खुलासा किया जाएगा। साथ ही देसी कट्टा के साथ वायरल युवती वाले मामले की खुलासा किया जाएगा। वहीं हुक्का वाले युवक के प्रकरण का भी खुलासा किया जाएगा। साथ ही बीते दिनों पुलिस कांस्टेबल के साथ हुई चाकूबाजी की घटना का भी खुलासा किया जाएगा।