BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आगजनी की घटना सामने आ रही है। यहां देर रात कुम्हारी में एक किसान के घर में आग लग गई। इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन किसान के घर में रखा लाखों का सामन जलकर ख़ाक हो गया है। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी सालिक राम यादव के घर बीती रात आग लग गई। आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। घर वाले तत्काल घर से बाहर निकल गए और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। करीब 02:00 रात तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। लेकिन तब तक आग बहुत फ़ैल चुकी थी।
दमकल विभाग टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी कुछ जल चुका था। इस आगजनी की घटना में किसान के घर पर रखी अलमारी, सोने-चांदी समेत नगद रकम सब जलकर ख़ाक हो गए। इस आगजनी की घटना में लगभग सभी सामान और नगद रकम को मिलाकर किसान के 5 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।