BHILAI. भिलाई निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बड़े होटलों में से एक में कार्रवाई कर दी। अनाधिकृत विकास और निर्माण का नियमितीकरण नहीं कराने पर निगम ने आठ प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। निगम अधिकारियों ने बताया कि होटल वत्स की बेसमेंट पर बनी दो स्टोर रूम, पार्टी हॉल सहित कई दुकान व भवन को भी सील कर दिया गया है। नोटिस देने के बाद भी नियमितीकरण नहीं कराने वाले संस्थानों/भवनों/दुकानों पर ताला बंदी की कार्रवाई की जा रही है।भिलाई निगम एरिया अंतर्गत अनाधिकृत विकास एवं निर्माण को लेकर सर्वे किया जा रहा है और इन्हें नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए लगातार नोटिस भी दिया जा रहा है। नोटिस को दरकिनार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज भिलाई निगम ने ऐसे आठ जगहों को सील बंद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नेहरू नगर जोन और शिवाजी नगर जो अंतर्गत दो-दो स्थानों पर, वैशाली नगर जोन अंतर्गत चार स्थानों पर नियमितीकरण नहीं कराने वालों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान, संस्थान, भवन को सील बंद किया गया।
उल्लेखनीय है कि निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने अनाधिकृत निर्माण के लिए सर्वे, कैंप लगाने व नोटिस जारी कर नियमितीकरण के दायरे में लाने कहा जा रहा है। इसके बाद सभी जोन क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि निगम प्रशासन की टीम ने होटल वत्स के बेसमेंट में बने दो अलग-अलग स्टोर रूम को सील किया तथा नजदीक में बने वत्स के दूसरे होटल में पार्टी हॉल को भी पुलिस की उपस्थिति में सील किया गया। वैशाली नगर जोन क्षेत्र में वार्ड 14 शांति नगर एरिया में नियमितीकरण नहीं कराने वाले चार भवन को निगम ने सील कर दिया। शिवाजी नगर जोन अंतर्गत सपना टॉकीज के पास दो दुकान को सील किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अनाल होंडा और होटल सेंट्रल पार्क के अनाधिकृत निर्माण को भी सील बंद करने की जा रहे थे, सूचना पाते ही इन दोनों संस्थान के संचालक नियमितीकरण कराने के लिए निगम ऑफिसर जाकर नियमितीकरण के लिए आवेदन किया, जिसके चलते इन दोनों संस्थानों पर कार्रवाई को रोक दिया गया।
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के निर्देश पर कार्रवाई में जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, पूजा पिल्ले, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी सुनील निमाड़े, बालकृष्ण नायडू, जगदीश तिवारी, भवन अनुज्ञा विभाग से दौलत चंद्राकर व अन्य उपस्थित रहे।