DURG. दुर्ग नगर निगम द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच के संदीप निरंकारी के द्वारा कार्यक्रम आयोजन कर जीवनदायिनी शिवनाथ नदी की सफाई की गई। इसमें स्कूलों के स्टूडेंट्स और निगम अमले ने मिलकर शिवनाथ में सफाई की। घाट किनारे जमे कचरे को बाहर निकाला गया। पूजा सामग्री विसर्जन करने गए लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी गई।उनसे अपील करते हुए कहा कि पूजा सामग्री में नदी के पानी का छींटा मारकर उसे एक ओर रख दें, इससे शिवनाथ को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। नदी से दुर्ग और भिलाई निगम के माध्यम से बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है। अभियान के दौरान घंटों शिवनाथ की सफाई की गई। इस दौरान नदी में विसर्जित की गई तमाम सामग्रियों और कचरा को बाहर निकालकर एकत्र किया गया।
इस दौरान दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर लोकेश चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर कमिश्नर ने सफाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नदी में कचरा विसर्जित न करने का संकल्प लें तो पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। निगम और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच के स्कूलों के स्टूडेंट्स के साथ ही करीब 20 सदस्य द्वारा शिवनाथ नदी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।