BHILAI. भाजपा द्वारा आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया गया। अलग-अलग जगह विधायकों के निवास में भाजपा ने जमकर प्रदर्शन किया। इस कड़ी में दुर्ग के मीनाक्षी नगर स्थित दुर्ग ग्रामीण के विधायक और सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास में भाजपा ने प्रदर्शन किया।
पहले भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि महाराज चौक पर एकत्रित हुए। यहां दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के साथ ही रायपुर के सांसद सुनील सोनी भी मौजूद रहे। यहां से भाजपाइयों ने गृहमंत्री के बंगले की ओर कूच किया।
भाजपा जिला दुर्ग और भिलाई जिला द्वारा आयोजित प्रदर्शन और घेराव में कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता, जनता की मूलभूत समस्याएं, खराब कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, सड़क दुर्घटनाएं, पट्टा वितरण पर रोक, पेयजल समस्या, भूमि अधिग्रहण मुआवजा में घालमेल, अवैध शराब बिक्री, नशा कारोबारियों को संरक्षण जैसे अनेक जनविरोधी कृत्य करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सरकार की कुनीतियों और कुप्रबंधन के चलते जरूरतमंतों को आवास नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरतमंदों के लिए आवासा देने की योजना देशभर में चला रही है लेकिन छत्तीसगढ़ की नीति के कारण लोगों को आवास नहीं पा रहा है। प्रदर्शन में विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास भी मौजूद रहे।
पुलिस की थी चाक-चौबंद व्यवस्था
पुलिस द्वारा गृहमंत्री के घर के बाहर दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाए गए थे। वहां से मुख्य मार्ग की ओर से दो जगह बैरिकेट्स लगाए गए थे। लेकिन प्रदर्शनकारी भाजपा और युवा मोर्चा के पदाधिकारी उसे तोड़ते हुए बंगले की ओर दौड़ पड़े। आगे लगे बैरिकेट्स की ओर पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन जमकर धक्का-मुक्की के बाद युवा मोर्चे के कुछ पदाधिकारी गृहमंत्री के घर तक पहुंचने में सफल रहे। फिर गृहमंत्री के बंगले के ठीक सामने बैठकर युवा मोर्चे के पदाधिकारी करीब 20 मिनट तक नारेबाजी करते रहे। इस दौरान वरिष्ठ नेता पहले बैरिकेटिंग के पहले ही नारेबाजी करते रहे। इस दौरान दुर्ग जिला भाजपा सहित भिलाई बीजेपी के पदाधिकारियों से लेकर मंडल, प्रदेश के पदाधिकारी और युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।