BILASPUR. जिले के पचपेड़ी क्षेत्र के जोंधरा में आई बारात वापस लौटते समय जांजगीर—चांपा जिले के सोनसरी के पास हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, यहां गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। इस घटना में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। उन्हें बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम भैंसों से पचपेड़ी क्षेत्र के जोंधरा में बारात आई थी। शादी संपन्न होने के बाद बुधवार रात 8:00 बजे के करीब बाराती छोटा हाथी में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। पचपेड़ी क्षेत्र के सोनसरी गांव के पास बरातियों से भरा छोटा हाथी खड़े ट्रैक्टर से जा टकरा गया। हादसे में ग्राम भैसो निवासी अर्जुन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बरातियों ने ही इस हादसे की सूचना पुलिस के डायल 112 को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जवानों ने घायल बारातियों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्च्युरी भेज दिया। गुरुवार की सुबह शव का पीएम कराया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया। इधर, गंभीर रूप से घायल कई मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई थी।
ऐसे में डाक्टरों ने उन्हें बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान यानी सिम्स रेफर कर दिया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही जांच की जा रही है कि लापरवाही छोटा हाथी के चालक से हुई है या फिर सड़क किनारे खड़े करने वाले ट्रैक्टर के चालक से। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।