BHILAI. भिलाई के हाइवे में वाहन चालकों की अचानक चेकिंग की गई। ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग में पांच चालक शराब के नशे में पाए गए, जिनके खिलाफ 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। भारी वाहन चालकों के साथ ही छोटे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पांच वाहनों को जप्त कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा 50 हजार रुपए अर्थदंड वसूल किया गया। परिवहन विभाग द्वारा संबंधित वाहन चालक के लाइसेंस को छह महीने लिए निलंबित करने की बात भी अधिकारियों ने बताई। यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर, डीएसपी सदानंद विन्ध्यराज के नेतृत्व में एक्सीडेंट के मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा 19 फरवरी की रात को नेशनल हाईवे में सरप्राइज चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एल्कोमीटर मशीन से चेक किया गया, जिसमें पांच वाहन चालकों द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने से वाहन जप्त किया गया है। वाहन चालकों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 50 हजार रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया। साथ ही वाहन चालक के लाइसेंस को निलंबन के लिए आटीओ को भेजा गया है।