BHILAI. भिलाई के बापू नगर में सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है। जनता की मांग को अमल करते हुए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने द्वारा शीघ्र निर्माण कराया जा रहा है।

खुर्सीपार क्षेत्र के बापूनगर में दो सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से बन रहे इन दोनों सामुदायिक भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं होगी। यहां क्षेत्रवासी पारिवारिक आयोजन से लेकर अन्य मांगलिक कार्य कर सकेंगे। गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव वक्त-वक्त पर अपने विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करते है। भेंट-मुलाकात के दौरान वार्डों में जाकर लोगों से मिलते है और संवाद करने के साथ ही क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करते है।







































