BHILAI. हत्या और डकैती के मामले में पकड़े गए दो आरोपी पुलिस कस्टडी से हेड कॉन्स्टेबल को धक्का देकर भाग निकले। मामला शुक्रवार शाम वैशाली नगर थाने का है। वहीं अब पुलिस उनकी तलाश में दिन-रात एक कर रही है। रात में तलाश करने के बाद शनिवार को भी शाम तक जुटी रही, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है।
दरअसल, वैशाली नगर थाने में प्रधान आरक्षक 55 वर्षीय अंकालुराम शुक्रवार की शाम रोजनामचा मोहर्रिर डयूटी पर तैनात था। तब वहां लॉकअप में अन्य आरोपियों की तरह दो आरोपियों राकेश सिंह उर्फ दउआ उर्फ दाउ पिता किशन सिंह (25 वर्ष) निवासी आईएचएसडीपी आवास ब्लाक नं-12 रूम नं-14 और इमरान खान पिता सलाउद्दीन खान (23 वर्ष) निवासी जवाहर नगर आईएचएसडीपी आवास ब्लाक नं-7 कमरा नं- 6 भिलाई को बैठाया गया था। इन दोनों को धारा 458, 394, 397, 34 यानी हत्या और डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
शाम करीब पौने पांच बजे आरोपी इमरान ने प्रधान आरक्षक अंकालुराम से कहा कि वह बाथरूम जाएगा। ऐसे में उसने राकेश के हाथ की हथकड़ी खोलकर इमरान को बाथरूम के अंदर जाने को बोला। साथ ही राकेश को हथकड़ी समेत लेकर बाथरूम के बाहर खड़े रहा। इसके बाद जैसे ही इमरान बाथरूम से बाहर निकला उसने अंकालुराम को जोरदार धक्का दिया, जिससे वह हड़बड़ाकर वहीं गिर गया।
वहीं राकेश और इमरान इस मौके का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले। जबकि उस समय राकेश के हाथ में हथकड़ी भी लगी थी। अंकालुराम कुछ समझ पाता या संभलकर साथी जवानों को आवाज लगाता दोनों थाने से निकलकर गायब हो चुके थे। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई। लेकिन, उनका कोई पता नहीं चल पाया। अब भी पुलिस दोनों की पतासाजी में जुटी हुई है।
प्लान का हिस्सा रहा होगा बाथरूम जाना
पुलिस का मानना है कि दोनों शातिर अपराधी हैं। ऐसे में लॉकअप में ही इन दोनों ने भागने की योजना पहले से बना ली होगी। इसी के तहत एक ने बाथरूम जाने की बात कही। फिर मौका पाकर दोनों भाग निकले।