RAIPUR. रायपुर में पहला में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से होने वाला यह शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। टिकट दर भी तय कर दी गई है। स्टेडियम के अंदर बाहर से खाना लाने की अनुमति नहीं होगी। जानकारी मिली है कि अनफिट चल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भी रायपुर आएंगे। यानी राजधानी में दर्शकों को क्रिकेट का भरपूर आनंद मिलेगा।

टिकटों की बिक्री ऑनलाइन के अलावा आरडीसीए के काउंटर पर भी होगी। 11 जनवरी से ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इस मैच को देखने के लिए स्कूली बच्चों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है। टिकट लेने के बाद स्टेडियम में 2 घंटे पहले पहुंचना होगा। मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था एनआरडीए की ओर से की जाएगी।यह पूरी जानकारी रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दी है।

जानकारी के अनुसार भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकट दर तय कर दी गई है। इसके अनुसार 300 रुपए स्टूडेंट्स टिकट के बाद 500, 1000, 1250 और 1500 दाम के टिकट होंगे। इसके बाद सिल्वर 5000, गोल्ड 6000 और 7500 के टिकट होंगे। कॉर्पाेरेट बॉक्स के 10 हजार रुपए देने होंगे। टिकट ऑनलाइन पेटीएम के जरिए 12 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट उपलब्ध होंगे।






































