BILASPUR. मंगलवार की देर शाम जिले के कोटा इलाके के एक पेट्रोल पंप में गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से बाइक सवार तीन युवक पिस्टल और चाकू लेकर पहुंच गए। इनमे से एक एक युवक गोली भी चला दी, जिससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि युवक लूटपाट करने में नाकामयाब रहे। युवकों की पहचान नहीं हो पाई है तीनों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे। सारी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गईं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर तीन युवक कोटा के लोरमी रोड पर मौजूद पुष्कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। तीनो ने अपने चेहरे ढंके हुए थे। युवक बाइक से उतरते ही वे पेट्रोल पंप के आफिस में घुस गए और वपिस्टल दिखाकर कर्मचारियों से पैसों की मांग करने लगे। पिस्टल और चाकू देख कर कर्मचारी दहशत में आ गए और जिससे वहां अफरातफरी मच गई इसी बीच एक युवक ने गोली चला दी। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंच। मौका देखकर लुटेर भाग निकले। इसके बाद घटना की सूचना कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के मालिक संजय अग्रवाल व नवल किशोर को दी।

कोटा पुलिस को जब पेट्रोल पंप पर लूटपाट की कोशिश और गोली चलने की सूचना मिली तो थाने में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों मौके पर पहुुंचे गए। इसके साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को मौके पर बुलाई गई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तुरंत जिलेभर में नाकेबंदी लगा दी फिर भी लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया। जांचअधिकारी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रहे है।





































