INDORE. न्याय के देवता शनि लगभग 30 वर्षों के बाद आज 17 जनवरी 2023 को मकर राशि को छोड़कर रात 8:02 बजे कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। यह शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि भी है। इसके साथ ही मीन की साढे़े साती का पहला चरण, कुंभ की साढ़े साती का दूसरा चरण और मकर का तीसरा चरण शरू हो जाएगा।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास ने बताया कि शनि के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को लाभ भी होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि के इस राशि परिवर्तन से इन चार राशियों के जातकों को आर्थिक लाभ, व्यापार, रोजगार में लाभ मिलने के साथ ही दांपत्य जीवन में भी सुख-समृद्धि आएगी।
वृष : इस राशि में शनि दसवें भाव में गोचर करता है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर अनुकूल साबित होगा। व्यापार और रोजगार में बड़ी सफलता मिलेगी। आय के नए रास्ते खुलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लंबे समय से चली आ रही समस्या अब दूर होगी।
मिथुन : इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलने से उन्हें बहुत राहत महसूस होगी। ऐसे में इस राशि के लोगों को खुशियों का पूरा साथ मिलेगा। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जीवन के कई तनाव समाप्त होंगे। लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद खत्म हो सकते हैं।
तुला : इस राशि में शनि पंचम भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी ढैय्या से छुटकारा मिलेगा। लिहाजा, इस राशि की जातकों को भी बहुत राहत महसूस होगी। लंबे समय से अटके हुए काम बनेंगे। प्रमोशन मिल सकता है और व्यापार में निवेश लाभकारी रहेगा।
धनु : शनि इस राशि में तीसरे भाव में गोचर करता है। सात साल से चली आ रही शनि की साढ़ेसाती से भी मुक्ति मिलने से निश्चित ही राहत महसूस करेंगे। शनि की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।