BHILAI. भिलाई के प्रॉइम प्लेस सिविक सेंटर की चमक और बढ़ने जा रही है। यहां करोड़ों रुपए की लागत से बड़े काम की शुरुआत हो चुकी है। चल रहे कामों का जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। भिलाई के ह्रदय स्थल सिविक सेंटर एरिया का करीब आठ करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। साथ ही सविक सेंटर का पुराना वैभव और रौनकता को वापस लाया जाएगा। इसके लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जब महापौर थे तब उन्होंने अपनी निधि से इस एरिया के डेवलपमेंट को स्वीकृत किया था, जिसके सहयोग से आज सिविक सेंटर का सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।
विकास कार्य के पहले फेस में सिविक सेंटर में स्थित अर्जुन रथ का सौंदर्यीकरण कर पूरी तरह से नया रंग-रूप दिया जाएगा। इसके तहत जहां दरारें है उन्हें भी सुधारकर एकदम नया जैसे बनाया जाएगा। आसपास पूरी तरह से साफ-सफाई कर एक आकर्षक, सुंदर और सुव्यवस्थित गार्डन का निर्माण किया जाएगा। चारों ओर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा और आकर्षक बाउंड्री वाल का भी निर्माण किया जाएगा।
आज विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई के महापौर नीरज पाल, नगर निगम में PWD प्रभारी एकांश बंछोर के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले विधायक देवेंद्र ने निर्माण कार्यों के साथ ही निर्माणाधीन पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कहा कि यह भिलाई का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है, जिसे हमें नया स्वरूप देना है। उन्होंने कहा कि लोग बाहर से सिविक सेंटर घूमने के लिए आएं, जैसे पहले आते थे। वैसा भव्य और आकर्षक रूप देना है। उन्होंने कहा कि ड्राइंग डिजाइन और प्रस्ताव के हिसाब से काम करें और किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।