NEW DELHI.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मार्च-पास्ट में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 148 महिला कैडेटों में शामिल होंगी. भाजपा नेता ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट्स से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता के रूप में उन्हें खासा गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला हमारे देश की सेवा के लिए पिछले 3 सालों से बहुत मेहनत कर रही हैं. वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट हैं, जो कड़ाके की ठंड में प्रशिक्षण ले रही हैं और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोहरे से लड़ रही हैं.’
एनसीसी शिविर में भाग लेने वाली 659 लड़कियों में से 148 को गणतंत्र दिवस मार्चिंग दल का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था. एनसीसी लड़कियों के दल का नेतृत्व ओडिशा की सोनाली साहू करेंगी. एनसीसी भी गणतंत्र दिवस के बाद पहली बार 28 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में अपनी वार्षिक परेड की मेजबानी करेगा. इस कड़ी में भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर बेटी की कई तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में इशिता को एनसीसी की वर्दी में कभी राइफल लिए राष्ट्रपति भवन के पास, तो कभी निशानेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
भोजपुरी के अन्य कलाकारों ने भी रवि किशन की पोस्ट कमेंट कर इशिता शुक्ला को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. बेटी इशिता शुक्ला के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने पर रवि किशन लिखते हैं, ‘एक पिता के रूप में गर्व का क्षण है, क्योंकि 26 जनवरी को वह माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के सामने राष्ट्रीय परेड में भाग लेंगी.’ बताते हैं कि इशिता शुक्ला अग्निवीर का हिस्सा बनना चाहती है और इसके लिए वो 3 सालों से खासी मेहनत कर रही है. अपनी इस इच्छा को उन्होंने पिता से साझा किया था, जिसे एक्टर ने मंजूरी दे दी.