BHUBANESWAR.
एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में राज्य के झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर में रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने बीजद के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नबा किशोर दास के सीने में गोली मार दी. मंत्री की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि गोली चलाने वाले एएसआई को हिरासत में लिया गया है. इस घटना की क्राइम ब्रांच जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि जब मंत्री अपने वाहन से बाहर निकले तो उन पर कम से कम चार से पांच राउंड गोलियां चलाई गईं. दास तुरंत गिर पड़े. एक स्थानीय युवक और एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की निंदा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘नबा दास पर हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं स्तब्ध हूं. मैं उन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’ इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने को कहा है. 2009 से झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले दास को झारसुगुड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम मंत्री का इलाज कर रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारी ने गांधी चौक, ब्रजराजनगर में उस समय गोली चला दी, जब मंत्री एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (ब्रजराजनगर) गुप्तेश्वर भोई ने कहा कि सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास, जो गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात हैं ने मंत्री पर गोलियां चलाईं. हालांकि, कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने एएसआई को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस वक्त यह नहीं बताया जा सकता कि पुलिस अधिकारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया. घटना को लेकर दास के समर्थकों द्वारा धरना देने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. झारसुगुडा से तीन बार के विधायक आम विधानसभा चुनाव से महीनों पहले जनवरी 2019 में कांग्रेस से बीजू जनता दल (बीजद) में चले गए थे.