BHILAI. बोनस नंबर्स के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने यूनिवर्सिटी में ज्ञापन सौपकर मांग की है। आज सोमवार को सुबह एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया के निर्देश अनुसार और दुर्ग जिला महासचिव अमन अहिरवार, जिला सचिव अभिषेक सिंह के नेतृत्व में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में ज्ञापन सौपा गया।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया ने बताया कि 22 दिसंबर 2022 को बी.एड थर्ड सेमेस्टर का प्रश्न पत्र नौ में विषय अधिगम में आकलन के इकाई दो के हिंदी और इंग्लिश अनुवाद में अंतर था। इस अंतर की वजह से परीक्षार्थी इसे हल करने में संशय में रहे। साथ ही इकाई दो के प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर होने के कारण सभी परीक्षार्थियों ने उस प्रश्न का उत्तर ठीक से नहीं लिख पाए है।
एनएसयूआई ने अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त प्रश्न के लिए बोनस अंक के रूप में 16 नंबर सभी परीक्षार्थियों दिया जाए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी के साथ भी अहित नहीं होगा। विद्यार्थियों और उक्त परीक्षार्थियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर एनएसयूआई से प्रणय गाडगे, फणीश्वर वर्मा, सौरभ, संस्कार, दीपक, समीर, कैलाश प्रसाद, प्रियांशु, पुलकित व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।