KANKER. जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों का सामना हुआ है। हालांकि सर्चिंग के दौरान पहुंचे पुलिस के जवानों ने फायरिंग की तो नक्सली भाग निकले। लेकिन, अपने पीछे वे डेली लाइफ के ढेरों सामान और साहित्य छोड़ भागे। पुलिस अफसर उम्मीद जता रहे हैं कि कुछ नक्सलियों को गोली भी लगी है। हालांकि इसकी पुष्टि वे भी नहीं कर रहे हैं। फिलहाल जंगल में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

आपको बता दें कि ये मुठभेड़ कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके के उसेली, मरमाकोनारी के जंगल में हुआ है। दरअसल, शनिवार की देर शाम नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी की टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी उन्हें इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी का पता चला। मौके पर पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गया। करीब आधे घंटे तक चली गोलीबारी के बीच नक्सलियों को जब लगा कि पुलिस की टीम भारी पड़ रही है तो नक्सली भाग खड़े हुए। जल्दबाजी में अपने पीछे वे पूरा सामान छोड़ गए। इसके बाद पुलिस के जवानों ने मौके से सारे सामान को जब्त किया। इसमें सोलर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, रस्सी, झोला, जरकीन, बाल्टी, गंजी, थाली, पानी बाटल, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए। इन सभी को जब्त कर जिला मुख्यालय लाया गया है।

लीडर की मौजूदगी के संकेत, सर्चिंग तेज
जिस हिसाब से नक्सलियों के सामान बरामद हुए हैं, उससे पुलिस को आशंका है कि ये सिर्फ लड़ाके नहीं हैं। उन्हें आशंका है कि नक्सल लीडर भी उनके साथ रहे होंगे। ऐसे में इस जंगल में अभी भी वे छिपे हो सकते हैं। ऐसे में सर्चिंग तेज कर दी गई है और जवान जंगल की खाक छान रहे हैं। फिलहाल अभी कोई उनके हाथ नहीं लगा है। वहीं मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की आशंका भी जता रहे हैं।



































