KANKER. कांकेर जिले में तिरंगा का अपमान का मामला सामने आया है। यहां पर गणतंत्र दिवस के 4 दिन बाद भी ध्वज नही उतारा गया था, खबर बाहर आने से जिले में हड़कंप मच गया है। दरअसल कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के आंवरी गांव में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान का मामला सामने आया है।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण किया गया था। नियम के मुताबिक ध्वज को उसी शाम सूर्यास्त के पहले सम्मानपूर्वक उतार कर ससम्मान रखा जाना था, लेकिन गणतंत्र दिवस के 4 दिन बाद भी ध्वज फहरता रहा। जब मामला उजागर हुआ तब आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर मौके पर पहुंची और ध्वज को नीचे उतारा गया।

26 जनवरी के ध्वजारोहण के बाद आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी बेदी बंजारे अपने घर लौट गई, लेकिन शाम को ध्वज को उतारने की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें याद नहीं रही, यही नहीं अगले दिन भी ध्वज नहीं उतारा गया और पूरे 4 दिन तक ध्वज फहरता रहा। आज जब मामला सोशल मीडिया में आया तब प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना लगी और आननफानन में आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर शकुंतला कोमरे मौके पर पहुचीं और आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी को भी मौके पर बुलाकर ध्वज को नीचे उतारा गया।






































