GARHMUKTESHWAR. मां-पिता बच्चे की भलाई चाहते हैं। इस वजह से कई बार बात नहीं मानने पर बच्चों को डांट भी देते हैं। मगर, कभी-कभार कुछ समझदार बच्चे मां-पिता के लिए ही मुसीबत बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में सामने आया। यहां अखापुर गांव में एक मां ने अपने बेटे से नहाने को कहा, तो उसने मना कर दिया। इस पर पिता ने उसे डांट दिया, तो इससे नाराज बेटे ने 112 पर फोन किया और पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चे को शांत कराया और समझाने बुझाने के बाद वापस लौट गए।

पिता ने बच्चे की मर्जी से नहीं कराने दी हेयर स्टाइल
एक ग्रामीण ने अपने 9 साल के बेटे से गांव में ही बाल कटवाने को कहा। इसके बाद बच्चा और उसके पिता गांव के ही एक सैलून में चले गए। जहां उसके पिता ने अपनी मर्जी से उसके बाल काटने शुरू कर दिए। इस बीच बच्चे ने अपनी पसंद के अनुसार बाल कटवाने की जिद की। मगर, पिता की सख्ती को देखते हुए उसने बाल कटवा लिए।

मां ने नहाने को कहा, तो बनाने लगा बहाना
घर पहुंचने के बाद मां ने उसे नहाने को कहा। मगर, बच्चे ने सर्दी का बहाना बनाकर नहाने से मना कर दिया। इस पर पिता ने बच्चो के डांट दिया। एक तो पहले ही वह अपने बाल अपनी इच्छा से नहीं कटवा पाने की वजह से नाराज था। उस पर मां ने नहाने के लिए कहा, तो उनसे भी झगड़ बैठा और इस बार फिर पिता ने डांट लगा दी।





































