JASHPUR. सरगुजा संभाग के जशपुर से धर्मांतरण की बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां हिंदू परिवार के घर चंगाई सभा आयोजित की जा रही थी, जिसके बाद धर्मांतरण की पूरी तैयारी करने की खबर आ रही है। लेकिन धर्मांतरण से पहले ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिल गई और हंगामा व विरोध, प्रदर्शन के बीच पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामला गैरजमानती होने की वजह से सभी को जेल भेज दिया गया है।
मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामरबार गांव का है। असल में यह आदिवासियों में संस्कृत और संस्कृति की शिक्षा जागृत करने वाले संत गहिरा गुरु की कर्मस्थली है, जहां संस्कृत महाविद्यालय संचालित होता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां सबसे पहले तो एक हिंदू परिवार को बरगलाने में कामयाब रहे। फिर उसी के घर में चंगाई सभा का आयोजित की जा रही थी, जिसकी आड में धर्मांतरण की भरसक कोशिश की बात निकल कर आ रही है। तभी इसकी भनक ग्रामीण जनों को हुई और उन्होंने गांव के ही अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और सभी एकजुट होकर इसका जमकर विरोध किया।
इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और तनाव की स्थिति बन गई। रविवार को यहां पुलिस अमला पहुंचा। पुलिस ने पहले तो दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। फिर चंगाई सभा आयोजित कर रहे 14 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत शांति व्यवस्था भंग करने का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही सभी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। सोमवार को सभी को न्यायालय में पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतिबंधित धारा के तहत सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अब सभी 14 को जेल भेज दिया गया है। वहीं इन सबके बाद भी गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि धर्मांतरण को लेकर जशपुर जिले में सर्वाधिक मामले सामने आते रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां भोले-भाले आदिवासियों को झांसे में लेकर और लालच देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवाने की खबरें आती रहती है। लेकिन अब आदिवासी समाज भी जागरूक हो चुका है और इसकी भनक लगते ही जमकर विरोध होने लगता है।
being made from Hindu to Christian, Chhattisgarh News, conversion of Hindus in Jashpur, Jashpur district, jashpur news, mass conversion happening in Jashpur, Missionaries gathered for conversion in Jashpur, preparations for conversion after healing meeting in Jashpur, Surguja News, tribals in Chhattisgarh Conversion