TIRANDAJ.COM . सवाई माधोपुर के दुब्बी बनास निवासी मनोज मीना को 21 बार रक्त दान और उत्कर्षट नर्सिंग सेवा करने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। मनोज मीना ने न केवल 21 बार रक्त दान किया बल्कि वह सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में 2014 से लगातार नर्सिंग ऑफ़िसर के पद में रहे और 6 वर्ष आइसोलेसन वार्ड में लावारिस मरीज़ों कि सेवा भी की, वहीं कोविड-19 के दौरान इटली निवासी राज्य के प्रथम मरीज़ के नर्सिंग केयर करने वाली टीम में भी उन्होंने अपनी सेवा दी है।

इसके साथ ही मनोज दुब्बी अगस्त 2020 में रेडियोथेरेपी-डे केयर में डॉ रामेश्वर शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर अंशु गर्ग और नर्सिंग अधिशक सुरेश मीना के मार्ग दर्शन में ब्लेक फ़ंगस जैसे खतरनाक बिमारियों के भी उपचार में अपनी सेवा दी, और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से संक्रमित मरीज़ों का भी उपचार किया है।

इन सब के अलावा मनोज ने सवाई माधोपुर के जयपुर उपचार के लिए जाने वाले लोगों क़ी मदद की और स्वयं ने 21 बार रक्त दान कर लोगों की मानवीयता के नाते मदद की है। इसके साथ ही मनोज को आदिवासी कोंगेस, सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज स्तर पर जयपुर सांसद और अन्य सामाजिक संगठनो के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। इन सब के चलते इस बार राज्य के जन स्वास्थ्य ओर परीवार कल्याण के निर्देशक ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित 74 वे गणतंत्र दिवस पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।


































