Raipur 21 January. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. एक तरफ टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड सीरीज में बने रहने के लिए इसे जीतना चाहेगी. इस लिहाज से कीवियों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. मैच जीतने पर ही न्यूजीलैंड सीरीज में बनी रहेगी. ऐसा नहीं होने पर 34 साल बाद भारत की धरती पर एक बार फिर उसका वनडे सीरीज जीतने का ख्वाब अधूरा रह जाएगा. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम अभी तक भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रही है.
न्यूजीलैंड की टीम भारत की सरजमीं पर अपने पहले वनडे सीरीज जीतने का इंतजार कर रही है. हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद कीवियों की चुनौती बढ़ गई है. न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए बाकी दो मुकाबले में टीम इंडिया को मात देनी होगी. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो कीवी टीम अब तक भारत में 6 बार द्विपक्षीय सीरीज खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी सीरीज जीत उसके हाथ नहीं लगी है. न्यूजीलैंड 1988-89 में पहली बार भारतीय दौरे पर वनडे सीरीज खेलने आई थी. भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 टीवीएस कप के खिताबी मुकाबले में देखने को मिला था जब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची था. हालांकि वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टॉम लाथम की अगुवाई वाली कीवी टीम इतिहास बदलना चाहती है.
न्यूजीलैंड का अब तक का भारतीय दौरा
1988-89 भारत ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया
1994-95 भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
1999-2000 भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
2010-1 भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया
2016-17 भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
2017-18 भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया