INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल दोपहर 13:53 बजे से दोपहर 15:13 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 5 जनवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा तथा बड़ी बीमारी का योग रहेगा। अच्छे चिकित्सक से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको काफी सहायता प्राप्त होगी। नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8।
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी फायदे होंगे तथा नई प्रॉपर्टी लेने के योग बनेंगे। घरेलू कामकाज को लेकर थोड़ी परेशानियां सकती हैं, इसलिए घर का काम पहले ही निपटालें ठीक रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 4।
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को किसी भी प्रकार से अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है। अपने द्वारा दिए गए कर्ज को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6।
कर्क – कर्क राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में नए पद मिल सकते हैं तथा भविष्य की योजनाएं मजबूत बन सकती हैं। स्वास्थ संबंधी मामले में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 1।
सिंह – सिंह राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा करने को मिल सकता है, जो आपके व्यापार व्यवसाय में वृद्धि करेगा तथा नए व्यक्तियों से साझेदारी बनाएगा। माता पिता का आशीर्वाद आपके लिए खासा लाभकारी रहेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 7।
कन्या – कन्या राशि के जातकों को सोच समझकर ही प्रॉपर्टी संबंधी डिस्कशन करना चाहिए अन्यथा प्रॉपर्टी में नुकसान हो सकता है। घरेलू विवाद बढ़ने से थोड़ी परेशानियां आ सकती तथा मानसिक टेंशन हो सकता है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2।
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात करना लाभकारी रहेगा तथा नए अवसर प्राप्त होंगे। किसी बड़े सम्मेलन में भी जा सकते हैं जहां आपका नाम एवं काम खासा सराहा जाएगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 6।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अभद्र व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे खासा विवाद होने के योग बनेंगे, परंतु आपकी सूझबूझ से आ रही बड़ी समस्याओं का निदान हो सकेगा। घरेलू मामलों में ध्यान ना देवें तथा अपने व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए योजना बनाते रहे ठीक रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 2।
धनु – धनु राशि के जातकों को मीडिया संबंधी खासा फायदे मिलेंगे तथा पुराने किए हुए कार्य के लिए पुरस्कृत भी हो सकते हैं। पुराने मित्रों से मुलाकात आपके जीवन में नए रंग भर देगी तथा व्यापार के नए ऑप्शंस दिलाएगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभ अंक 3।
मकर – मकर राशि के जातकों को संतान संबंधी चिंताओं के बढ़ने से मानसिक टेंशन रहेगा तथा घरेलू कामकाज में समय व्यतीत होगा। घर में भौतिक वस्तुओं का आगमन हो सकता है जिससे घर का माहौल खुशियों से भरेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9।
कुंभ – कुंभ राशि के जातक राजनीतिक मामलों में पदोन्नति के योग बनने से प्रसन्न होंगे तथा अपनी सकारात्मक सोच और विचार सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे जहां आपकी सराहना हो सकती है। किसी प्राचीन प्रदेश में अपना आशियाना बना सकते हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4।
मीन – मीन राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा नौकरी पैसे से संबंधित लोगों को भी फायदा होगा। किसी मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर मिल सकता है जहां आपकी मुलाकात अपने विषय संबंधित व्यक्ति से हो सकती है। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 5।
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।
5 january ka rashifal, 5 जनवरी 2022 horoscope, 5 जनवरी का राशिफल, aaj ka rashifal, Acharya girish vyas, Aquarius, Aries, Cancer, Capricorn, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Daily horoscope, dainik rashifal, Gemini, indore astrologer pandit girish vyas, latest news, Leo, Libra, Pisces, sagittarius, Scorpio, Taurus, tirandaj.com, Virgo, zodiac signs, इंदौर के ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित गिरीश व्यास, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज