SARANGARH. शहर की एक हार्डवेयर दुकान में बुधवार की रात आग लग गई थी। कुछ ही देर में इसने इतना भीषण रूप ले लिया कि उसे काबू में करने के लिए तीन जिलों से दमकल की सात गाड़ियां बुलाई गई, लेकिन 10 घंटे बाद यानी गुरुवार की सुबह ही आग बुझ पाई। वहीं इस दौरान दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना सारंगढ़ में रायगढ़ मेनरोड पर स्थित नटवर अग्रवाल की हार्डवेयर दुकान में रात करीब नौ बजे की है। जैसे ही वहां काम कर रहे कर्मचारियों को हुई, उन्होंने संचालक नटवर को इसकी जानकारी दी। फिर तत्काल ही आग को काबू में करने के लिए वे जुट गए और फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। मौके पर पुलिस की टीम और नगर पालिका का अमला भी पहुंच चुके थे।
आग की भयावहता देख उन्हें समझ में आ गया कि एक दमकल से कुछ नहीं होने वाला। लिहाजा इसकी सूचना रायगढ़ के दमकल के साथ ही जांजगीर जिले की अडानी कंपनी के प्रबंधन को दी गई। दोनों जगहों से भी दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई। मौके पर दमकल की कुल सात गाड़ियां पहुंचने के बाद भी उसे काबू करने में अमले के पसीने छूट गए। रातभर वे मशक्कत करते रहे। आखिरकार गुरुवार की सुबह तक आग बुझ पाया।
प्लास्टिक और फाइबर के सामान से आग भड़कने का अंदेशा
इसके बाद दुकान मालिक समेत पुलिस की टीम ने अंदर जायजा लिया। तब तक प्लास्टिक व फाइबर के अधिकांश सामान तो जले ही थे। लोहा समेत अन्य धातुओं के सामान तक गलने लग चुके थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। हालांकि अभी अधिकृत रूप से नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है। इस बीच आगजनी की खबर पाकर रातभर लोगो का जमावड़ा मौके पर लगा रहा। वहीं आग लगने की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट को माना जा रहा है।