RAIPUR.बेरोजगारों को एक अच्छा मौका मिलने वाला है। दरअसल, भारत सरकार कई विभाग में 4500 पदों पर भर्ती करने जा रही है। केंद्र सरकार के कई विभागों, मंत्रालय और कई उपक्रमों के खाली पदों के लिए चार जनवरी तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। साथ ही वेबसाइट की एक लिंक भी जारी की गई है, जिसमें पूरी जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में निम्न श्रेणी लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पदों पर भर्ती की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेरोजगार युवक आयोग की इस परीक्षा में शामिल होकर आकर्षक केंद्रीय वेतनमान पर नौकरी पा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई शहर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए युवाओं की उम्र एक जनवरी 2022 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। लेकिन, एसटी एससी समेत कई विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। भर्ती के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 4 जनवरी 2023 की स्थिति में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2022 में सैलरी 18 हजार से 70 हजार के बीच होगी। इसके साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
इस वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
परीक्षा से संबंधित सभी तरह की जानकारी आयोग की वेबसाइट ीजजचेरू//ेेब.दपब.पद/ पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। लेकिन एसटी-एससी, शारीरिक विकलांग और पूर्व सैनिकों को परीक्षा शुल्क से छूट रहेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ ही ऑनलाइन सिस्टम से किया जा सकता है।
Bilaspur in Chhattisgarh, Exam Center in Durg-Bhilai City, government job, government job 2023, Job Alert, Raipur, recruitment in many departments of central government, recruitment on vacant posts of ministry and many undertakings, recruitment to the posts of data entry operators, Staff Selection Commission, tirandaj.com