JASHPUR. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां रविवार की रात पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह अन्य की हालत गंभीर है। तीन की नाजुक हालत है, जिन्हें झारखंड की राजधानी रांची स्थित अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा कार के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग नारायणपुर और साहीडांड़ के निवासी है। वे रविवार को न्यू ईयर के अवसर पर पिकनिक मनाने के लिए ईको मारुति कार में सवार होकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छुरी फॉल गए हुए थे। रात में लौटते समय उनकी कार एक ढलान से उतर रही थी तफभी इस बीच चालक से कार अनियंत्रित हो गई और घाटीनुमा जगह पर पेड़ों से जा टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच जिन्हें अपेक्षाकृत कम चोटें लगी थी उन्हें पुलिस को फोन कर जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई। तुरंत एक अन्य गाड़ी का प्रबंध कर घायलों को कुनकुरी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। मगर हॉस्पिटल पहुंचते तक चार लोगों ने दम तोड़ दिया था।






































