BHILAI. बुंदेलखंड-महाकौशल ब्राह्मण समाज की भिलाई-दुर्ग इकाई का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। समाज का मिलन समारोह भिलाई के रिसाली स्थित धनोरा रोड पर शांति वाटिका में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस दौरान भगवान श्री गणेश एवं परशुराम जी का आह्वान एवं दीप प्रज्जवलित किया जाएगा। सुबह 09:30 से 10:30 बजे तक सुंदर काण्ड का पाठ, बच्चों की धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। ऐसे परिवार जो बच्चों को धर्म से जोड़ने के लिए हटकर प्रयास कर रहे है उनका सम्मान किया जाएगा। बच्चों के द्वारा ‘ब्राह्मण होना गर्व की बात है’ इस पर बच्चों के उद्गार होंगे। 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा, जिसके अंतर्गत दसवीं, बारहवीं में 90 परसेंट लाने वाले और आईआईटी और नीट के लिए चयनित होने वाली बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही जो परिवार शादी योग्य बच्चों की अधिक से अधिक जानकारी देंगे उनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी तय किया गया है। इसके अलावा अतिथियों का उद्बोधन, उपस्थित भाग्यश्ली परिवार को लकी ड्रा जीतने का अवसर आदि कार्यक्रम तय किए गए है। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी शिशिर गुरुजी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा, शिक्षाविद् विपिन ओझा शामिल रहेंगे।